प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 - गरीबो के लिए पक्के घर का सपना सरकार करेगी पूरा |
नमस्कार साथियो मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताऊंगा जिसमे आप इस योजना का लाभ केसे उठा सकतें है और पूरी जानकारी दी जाएगी इसलिए आप इस articals को ध्यान से जरुर पढ़े | चलिए शुरू करते है |
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है |
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार कि गरीबो के लिए एक योजना है जिसमें हर गरीब परिवार का पक्के मकान का सपना साकार होता है यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में लागु है और भारत सरकार का उद्देश्य है कि 2022 के अंत तक सभी को घर उपलब्ध करना है |
प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने रुपए मिलते है ?
आपको बता दू कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिलता है और इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाइये और आपके पास कोई पक्का मकान नही हो , तो वह परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है | और पक्का मकाने बनाने के लिए आपको 2,50000 लाख रूपये ( दो लाख पचास हजार ) कि सहायता राशी दी जाएगी | और आपको यह राशी किस्तो में दी जाएगी जिसमे कुल तिन किस्तों में यह राशी मिलगी सबसे पहली क़िस्त 50 हजार कि दी जाएगी |
प्रधानमंत्री आवास योजना अप्लाई केसे करे ?
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो | शहरी या ग्रामीण पात्र परिवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | लाभार्थी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारिक वेबसाइट : pmaymis.gov.in के दुवारा कर सकते है | उसके बाद आपके पास जो भी जरूरी कागजाद हो उसे पोर्टल मांगे वो सभी अपलोड करे ताकि इस योजना का लाभ मिल सके और अपनी जानकारी पूरी सत्य भरे ताकि आपको लाभ मिल सके और गलत जानकारी मिलने पर आपको इस योजना से बहार भी किया जा सकता है| ऑनलाइन अप्प्लाई करने के बाद लिस्ट में नाम केसे देखे आइये जानते है |
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट देखने का तरीका
1. सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे
2. वेबसाइट पर जाने के बाद अपना राज्य सेलेक्ट करे |
3. उसके बाद आपना जिला का नाम चुने |
4. जिला का नाम सलेक्ट करने के बाद विकास खंड सलेक्ट करना है |
5. फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम सलेक्ट करना है |
6. फिर आपको वर्ष चुनना है आप जिस भी साल कि लिस्ट देखना चाहते हो |
7 . अगर आप करंट साल 2021 - 22 कि लिस्ट देखना चाहते है तो इसे सलेक्ट करे |
8. साल सलेक्ट करने के बाद आप आपना नाम खोज सकते हो |
.. साथियों यह जानकारी केसी लगी हमें जरुर बताये और कोई कमी रही हो तो कमेंट करे ताकि आपकी मद्दत कि जा सके :
.........................................................................Thanks..............................................................................