राजस्थान में कब मिलेगा 2021 का फसल बिमा | how to see Rajasthan fasal bima 2021 list |
राजस्थान फसल बीमा योजना क्या है
फसल बिमा योजना के अतर्गत खेती करने वाले किसान अपने फसल का बिमा करवा सकते है फसल बिमा योजना के नियमानुसार अगर किसानो कि फसल पर प्राकृतिक आपदा आ जाती है और उनकी फसल ख़राब हो जाती है तब नुकसान हुई फसलो कि भरपाई सरकार दुवारा की जाती है | किसान भाइयो के फसलो में नुकसान होने से आर्थिक तंगी आ जाती है तो सरकार दुवारा बिमा देने पर आर्थिक नुकसान कम उठाना पड़ता है | और आगे कि सीजन के लिए किसान फिर से तैयार हो सकते है |
राजस्थान में किसान फसल बिमा कैसे करे ?
किसान भाई अपने मोबाइल से भी फसल बिमा कर सकते है | किसान भाई सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन फसल बिमा कि अधिकारिक वेबसाइट खोले pmfby.gov (इस लिंक पर क्लीक करे ) उसके वेबसाइट पोर्टल पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसके लिए होमपेज पर ही formar corner पर क्लिक करना उसे बाद गेस्ट फोर्मर पर क्लिक करे उसके बाद मांगी गई पूरी जानकारी देनी है और उसके बाद जितना हो प्रीमियम उतना पेमेंट करना है और सबमिट कर देना है जिसके बाद आपको फसल बिमा कि पालिसी कॉपी मिलेगी |
फसल बिमा योजना का बिमा कैसे मिलेगा ?
राजस्थान में फसल बिमा 2021 कब तक मिलेगा
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना कि लिस्ट कैसे निकाले ?
- सर्वप्रथम किसान भाई को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपने जिले का चयन करना होगा |
- उसके बाद तालुका चयन करना है जिसमे आपको आपना नाम डालकर चर्च करना है |
नमस्कार साथियों में ने आपको प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के बारे में बताया आपको कैसे मद्दत मिली हमे जरुर बताये |
...............................................................Thanks.............................................................................