मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है ? इसका लाभ केसे उठाए | Cm kisan kalyan yojana

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है ? इसका लाभ केसे उठाए | Cm kisan kalyan yojana

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है इसका लाभ केसे उठाए | Cm kisan kalyan yojana |

Cm kisan kalyan yojana

नमस्कार साथियो आज में आपको इस articals मे मध्यप्रदेश में लागु मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे में बताउगा कि आप इसमें केसे लाभ उठा सकते हो और आप सालाना कितने रूपये पा सकते हो और लिस्ट में नाम केसे देख सकते हो | आइये जानते है विस्तार से : 

* मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है ?

आपको बता दू कि यह योजना मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू कि है यह योजना पीएम किसान योजना से मिलती-जुलती है पीएम किसान योजना के अनुसार प्रधानमंत्री सालाना 6000 रूपये तिन किस्तों में डालते है ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश में किसानो के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह योजना शुरू कि है जिसमे सालाना 4000 रूपये किसानो के बैंक खातो में ट्रान्सफर किए जानते है यह 4000 रूपये दो किस्तो के रूप में 2000 - 2000 करके डाले जाते है | और इस योजना में सिर्फ मध्यप्रदेश के किसान ही शामिल हो सकते है दुसरे राज्यों के किसानो के लिए यह योजना नही है |

* मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अप्लाई करने कि योग्यता

साथियों में आपको जो शर्ते बताता हु अगर वो आप पूरा करते है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा 

. उम्मीदवार मध्यप्रदेश में रहने वाला हो तथा किसान होना चाहिए |
. उम्मीदवार का नाम पीएम किसान सम्मान निधि में अनिवार्य होना चाहिए |  
. उम्मीदवार के पास अपने नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए |
. यदि किसान के पास ज्यादा जमीन है तो वो किसान इस योजना के लिए अपात्र होंगे तथा लघु सीमान्त किसान ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे | 
 

* मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कि क़िस्त कब मिलेगी ?

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में किसानो को लाभ दिया जाता है और कुछ दिन पहले 23 oct . को क़िस्त डली गई था और इसी के तहत यह राशी कि अगली क़िस्त करीबन फ़रवरी 2022 में डाली जा सकती है | 
 

* cm kisan kalyan में अपना नाम केसे देखे ? 

1. mp kisan kalyan  yojana का लाभ लेने सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है |
2. उसके बाद फॉर्मर कार्नर का आप्शन दिखेगा उर पर क्लिक करना है |
3. अब आपको यहा पर बेनिफिश रेट लिस्ट पर क्लीक करना होगा |
4. वहा आपको आपना ढूढ़ना है अगर दिखता है तो आपको अगली क़िस्त मिल जाएगी |

.....................................................thanks ................................................

 

Post a Comment

Previous Post Next Post