IPL 2022 Auction Highlights | IPL 2022 के कई मैचों से बाहर दीपक चाहर,RR,CSK,MI,DC,RCB,
IPL 2022 Auction Highlights,IPL 2022 Highlights,IPL 2022,IPL 2022 Mega Auction Highlights,IPL 2022 players list,IPL 2022 schedules,
नमस्कार साथियों आज में आपको आईपीएल के बारे में बताने वाला हु जिसमे कुल 13 पॉइंट्स है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है | आएये साथियों जानते है विस्तार |
IPL 2022 के पहले कई मैचों से बाहर होंगे दीपक चाहर
जिस खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने IPL Auction 2022 में पानी कि तरह रुपया बहाया वही खिलाडी पड़ेगा महंगा | जिस खिलाड़ी को खरीदने के लिए धोनी ने ऑक्शन की पिच पर खुलकर बल्लेबाजी की अब वही खिलाड़ी आईपीएल कि सीजन शुरू होने से पहले क्लीन बोल्ड हो गया है. आपको बता दू कि बात हो रही है दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जिनका आईपीएल के कई मैचों से बाहर होना तय माना जा रहा है. खबरों की मानें तो दीपक चाहर (Deepak Chahar Injury) की पैर की चोट गंभीर है और उसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है | इसका मतलब ये है कि दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के लिए कई मैचों में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेटर दीपक चाहर का बाहर होना CSK के लिए बहुत बड़ा झटका है. और आगे बता दू कि दाएं हाथ का ये खिलाड़ी सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अपनी चमक दिखाता नजर आता है | पिछले काफी मैचों में दीपक ने अपने बल्ले का दम ख़म भी दिखाया है. इसके अलावा भी पावरप्ले में विकेट लेने का हुनर दीपक को बेहद खास बनाता है यही कारण है कि धोनी एंड कंपनी ने उन्हें वापश csk में लाने के लिए 14 करोड़ रुपये की बहुत बड़ी कीमत चुकाई हैं |
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की IPL 2022 Auction का दो दिन का रोमांच रविवार 13 फरवरी की शाम को पूरा हो गया था. और वर्ष 2018 के बाद पहली बार बड़ा मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया है | और इस बार 8 के बजाए 10 टीमें ने मेगा ऑक्शन में भाग लिया है | इस बार की नीलामी के लिए ऑक्शन में टीमो के पर्स को बढाया गया है | यानी फ्रेंचाइजियों का कुल बजट 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ किया गया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन, ज्यादा ऑक्शन पर्स का मतलब है कि खूब खरीदारी और खूब धन-वर्षा. हर बार की तरह इस बार कुछ खिलाड़ियों के लिए अंधाधुंध बोली लगी है | जबकि कुछ बड़े नामों को भी कोई खरीदार नहीं मिला है यह बात भी सच. इस मेगा ऑक्शन में इशान किशन पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च हुआ है | तो कई मशहूर और टूर्नामेंट के सफल खिलाड़ियों को खरीदार नहीं भी मिला. वहीं U-19 वर्ल्ड कप के सितारों पर भी पैसों की बरसात हुई है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा चांदी हुई है | दो दिन के इस तमाशे का पूरा सारांश क्या है ? आइये जानते है विस्तार से
* IPL 2022 Auction की बड़ी बातें ये भी है अभी तक की सबसे बड़ी ऑक्शन रही आईपीएल. न सिर्फ टीमों के लिहाज से बल्कि कुल रकम के लिहाज से भी. 10 टीमों ने इस बार कुल 551.70 करोड़ रु खर्च किए और कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
* TATA IPL 2022 Auction में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए भारत के विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन. जी हा बाएं हाथ के बल्लेबाज को ( MI ) मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम के साथ फिर से खरीद लिया है. इसके साथ ही इशान नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विकेटकीपर बन गए हैं, क्योंकि युवराज सिंह (16 करोड़) के बाद दूसरे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. वही इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को पंजाब किंग्स ने 11.25 करोड़ में खरीदा है और वह इस नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए है.
* इसके अलावा श्रीलंका के वानिन्दु हसारंगा और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को RCB और SRH ने 10.75 करोड़ रूपये खर्च कर खरीदा है. और युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ की कीमत देकर खरीदा है .
* इसके साथ ही आवेश खान नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी है | उन्होंने कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड भी तोड़ा है, जिन्हें पिछले साल CSK ने 9.25 करोड़ रूपये में खरीदा था.
* चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये की कीमत देकर वापस खरीदा है. इसके साथ ही दीपक नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं. और इस बार की नीलामी में कुल 11 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा गया है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
* इस बार से पहले 2018 में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों पर रकम खर्च हुई थी. 10 में से सिर्फ 4 टीमें- CSK, MI, PBKS और KKR ने पूरे 25 खिलाड़ियों की क्षमता वाला स्क्वॉड तैयार किया है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे कम 21 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है. नीलामी में सबसे ज्यादा खर्च लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया है.
* लीग की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी लखनऊ सुपर जायंट्स नई टीम ने पूरे 90 करोड़ का ऑक्शन पर्स खाली कर दिया है. वहीं अगर सबसे कम खर्च करने की बात करें, तो इस मामले में पंजाब किंग्स आगे रही है. मेगा ऑक्शन की शुरुआत में 72 करोड़ के सबसे ज्यादा पर्स के साथ आई पंजाब किंग्स ( PBKS ) ने 86.55 करोड़ रुपये खर्च किए है. टीम के पास 3.45 करोड़ रुपये अभी भी बाकी रह गए.
* इस नीलामी में कुल 67 विदेशी खिलाड़ी बिके है, जिसमें सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के है. वहीं सिंगापुर और बांग्लादेश के 1-1 खिलाड़ी बिके है, जबकि आयरलैंड और नेपाल के खिलाड़ियों को टीम में जगह नही मिली.
* ipl के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक और टूर्नामेंट की शुरुआत से ही CSK का हिस्सा रहे सुरेश रैना को कोई खरीदार ही नहीं मिला है. सुरेश को CSK ने रिलीज किया था, लेकिन हुआ यह कि किसी ने नहीं खरीदा. और उनके अलावा इशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, ऑयन मॉर्गन जैसे कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली भी नहीं लगी.
* इस बार इस नीलामी में U-19 World Cup 2022 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के 5 सदस्यों पर भी बोली लगी है, कप्तान यश ढुल को 50 लाख में और स्पिनर विकी ओस्तवाल को 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) ने खरीदा है.
* वहीं राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर को CSK ने 1.50 करोड़ में खरीदा है. वहीं अनीश्वर गौतम को RCB ने 20 लाख रूपये में खरीदा है. U-19 World Cup 2022 का एक और स्टार प्लेयर्स इस नीलामी में बिका और सबसे महंगा भी साबित हुआ. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को MI ने 3 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा है.
...................................................................................Thanks...................................................................................