Omicron Virus : ओमिक्रोन वायरस को लेकर ICMR विशेषज्ञ का चोकाने वाला बयान : -
omicrone Virus :- कोरोना वायरस का नया वेरियंट omicrone Virus डेल्टा कि तुलना में काफी कमजोर है पर इसको रोकना भी मुस्किल है और देश भर में हर कोई इससे सक्रमित होता जा रहा है इसी बात को लेकर देश के मुख्य महामारी विज्ञानी और सरकारी विशेषज्ञ का कहना है कि omicrone से संक्रमित होने कि अधिक आशंका है |
. विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश ने दिया बड़ा बयान
ICMR से जुड़े मुख्य विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि कोरोना अब भयावह बीमारी नही रही है, क्यों कि इसका नया वेरियंट बिलकुल घातक नही, बल्कि हल्का है उन्होंने बात को जोर देकर कहा कि ओमिक्रोन से बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे है और देश इस बीमारी से निपट भी रहे है |
. उमीद से पहले ही खत्म होगी कोरोना कि यह लहर
ICMR के नेशनल विज्ञान संस्थान कि सलाहकार समिति के मुख्य अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि देशभर में अधिकांश को लोगो को पता ही नही है कि उनको omirone हो चूका है और यूह कहे तो देश में लगभग 80 % लोगो को ओमिक्रोन हो चूका है | लेकिन लोगो को पता ही नही चलता |
. IIT के प्रोफेसरों ने भी दिया OMICRONE पर बड़ा बयान
काफी समय पहले अलग अलग अनुभवी में से दो IIT प्रोफेसरों ने भी इसी तरह कि भावना प्रकट कि थी और कहा कि देश में हार्ड इम्युनिटी बन चुकी है और वर्तमान में यह कोरोना कि लहर उम्मीद से जल्द खत्म हो जाएगी मुंबई और दुसरो शहरों में भी प्रकोप कम हो रहा है|
ICMR कि जाँच निति ने भी कहा कि वायरस केवल दो दिनों में संक्रमण दोगुना कर देता है और जाँच का निर्णय आने से पहले हि सक्रमित व्यक्ति बहुत से लोगो को फेला चूका होता है, और आप जब जाँच करते है तभी आप बहुत पीछे होते है इसलिए रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट जरुर रखे |
एक हिला देने वाला खुलासा हुआ है जिसमे डॉ. जयप्रकाश ने यह भी कहा कि भारत में टिके लगाये जाने से पहले लगभग 85 % लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे लिहाजा टिके का पहला डोज बूस्टर डोज था और उन्होंने यह कहा कि डेल्टा कि तुलना में यह omicrone काफी हद तक हलका है इससे घबराने कि कोई जरूरत नही है बस सावधानी जरुर रखना ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो |
..........................................................................Thanks............................................................................