The Three Reasons Virat Kohli To Left Test Captaincy | विराट ने कप्तानी क्यों छोड़ी |
Virat Kohali Left Test Captaincy : आज हम आपको विराट कोहली के उन तिन कारणों के बारे में बात करंगे जिसकी वजह से शायद विराट ने टेस्ट कप्तानी को bye - bye किया | आइये जानते विस्तार से -
1. BCCI से पंगा ही हो सकता है बड़ा कारण :
विराट कोहली का BCCI के साथ पंगा देखने को मिल रहा है | हाल ही में आये दोनो और से बयान ने क्रिकेट बोर्ड में हल चल मचा दी है | यह पंगा उस समय से जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सोरव गंगोली ने विराट कोहली को T 20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने से माना किया था लेकिन विराट नही माने और उन्होंने T 20 वर्ल्ड कप से पहले ही ईस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था | लेकिन मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने यह भी दावा किया था कि BCCI ने कप्तानी छोड़ने से नही रोका था जब की BCCI तो बेहद ही खुश थी | इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी कि कोहली को कप्तानी से हटने पर BCCI क्यों नही बोला | और तो और जब BCCI ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया था तब भी कोहली ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि BCCI ने मुझे इसके बारे में चर्चा नही कि थी | उसके बाद मुख्य चयनकर्ता का बयान आया था कि सारे फैसले कोहली को लूप में रखकर लिए गए है हालाँकि यह अभी ही क्लीयेर नही हुआ है कि जूठ कोन बोल रहा है कोहली या फिर BCCI | तो यह भी कारण हो सकता है कि कोहली ने टेस्ट मैच से कप्तानी इसलिए छोड़ी हो |
2. कोहली को तीन सालो से शतक न लगाये जाने का दबाव
जैसा कि आप जानते है कोहली को 'रन मशीन' कहा जाता है लेकिन वेसे देखे तो कोहली ने पिचले तीन सालो से शतक भी नही लगाया है कोहली के शतक का सुखा एसे पड़ा जैसे मशीन में जंग लग गई हो | कोहली के उपर बड़ा स्कोर करने का दबाब अभी भी जारी है | बात करे तो साल 2019 में विराट कोहली के बल्ले से आखरी अंतर राष्ट्रीय शतक निकला था | लेकिन उसके बाद शतक देखने को नही मिला | साथ ही काफी मैचों में कोहली के बल्ले से रन नही निकले है | उनके आखिरी 26 टेस्ट पारीयो में एक भी शतक नही है | वही आखिरी 15 वनडे मैचों में भी शतक नही है | हो सकता है विराट कोहली ने कप्तानी का बोझ दूर कर अपने कैरियर में खुला खेलने का मुड़ बनाया हो उसके बाद नतीजा जो भी हो |
3 . भारतीय क्रिकेट के आगे कि प्लानिग के लिए
सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देख कर विराट कोहली ने कप्तानी को छोड़ना उचित समझा हो | विराट कोहली ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट कि कमान संभाली थी तब से लेकर अभी तक कोहली कप्तानी कर रहे थे | और अब वे 33 साल के हो चुके है | साथ ही 8 साल तक लगातार कप्तानी करना अपने आप में एक बड़ी बात है | विराट कोहली टेस्ट मैच में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है विराट कोहली ने 68 मैचों में से 40 मैचों में भारत को जित दिलाई है | और नए कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी नया रोड मैप तैयार हो | अब उन्हें तीनो फॉर्मेट में नया कप्तान मिलेगा | और एक एसे कप्तान को तैयार करना का प्लान हो जो लम्बे समय तक टीम कि कमान संभाल रखे | और अब यह भी मन में सवाल उठने लगा है कि विराट कोहली कभी भी अचानक सन्यास कि घोषणा न कर दे | क्यों कि उनका अच्छा कप्तानी प्रदर्शन होने के बावजूद भी उन्हें कप्तानी से हटाया गया था | और भविष्य को देखते हुए उनका टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला हो |
इन 3 कारणों कि वजह से शायद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी हो ..............
........................................................Thanks ............................................................