फसल बिमा योजना 2021 | राजस्थान में कब मिलेगा फसल बिमा | मध्यप्रदेश फसल बिमा योजना |
mp fasal bima yojana,rajasthan fasal bima yojana,pm fasal bima yojana,rajasthan fasal bima kab tak milega,fasal bima,pm fasal bima,
नमस्कार साथियों मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको फसल बिमा योजना के बारे में बताने वाला हु कि आपको फसल बिमा योजना का लाभ केसे मिलेगा और लिस्ट कैसे देख सकते हो | राजस्थान व मध्यप्रदेश में कितना फसल बिमा आवेदन हुआ और फसल बिमा कब तक मिलेगा | आइये जानते है विस्तार से ?
फसल बिमा योजना क्या है ?
आपको बता दू कि इस योजना का लाभ किसान ही ले सकते है और बिमा करने वाले किसान के पास खुद के नाम पर जमीन होनी जरूरी है या वो भी किसान इसका लाभ ले सकता है जिसने फसल बो रखी हो किसी और कि भूमि पर | साथियों फसल बिमा योजना का लाभ किसान को तब दिया जाता है जब किसान कि फसल ख़राब हो जाती है | यानि के जब किसान अपनी फसल खेत में बोवनी करता और किसान फसल का बिमा अंतिम तारीख या बोवनी के 10 दिन के अंदर करवाता है | और किसान कि फसल प्राकर्तिक आपदा के कारण खराब हो जाती तब किसान ख़राब फसल का क्लेम करता है क्लेम के बाद सरकार दुवारा सर्वे करवाया जाता है और सर्वे सम्पन्न होने के बाद सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेजी जाती है तब जाकर सरकार उन्हें फसल बिमा योजना का लाभ देती है | सरकार नुकसान का आकलन करेगी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार और कितना नुकसान हुआ है उसके अनुसार किसानो को फसल बिमा का लाभ दिया जाता है |
राजस्थान फसल बिमा 2021 कितना हुआ आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अनुसार ख़राब फसलो का उचित बिमा किसानो को दिया जाता है | और किसानो को तभी बिमा दिया जाता है जब फसल ख़राब हो जाती जैसे बारिश कि कमी, ज्यादा बारिश, ओलावृष्टि, बेमोसम वर्षा, या जीवाणुओं के दुवारा पुह्चाई गई क्षति आदि कि वजह से ख़राब हो जाती है | प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का मकसद किसानो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है तथा किसानो कि खेती करने में सुरक्षा देना है | आपको बता दू कि राजस्थान में लगभग 2.50 लाख किसानो ने फसल बिमा करवाया है | यानि क्लेम कि बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक 750 करोड़ रूपये का क्लेम होगा किसानो दुवारा | इसके लिए राज्य सरकार दुवारा 250 रूपये कि वित्तीय स्वीकृति राशी दी जा चुकी है | किसान अगर प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ लेना चाहता है तो PMFBY से अप्लाई कर प्रीमियम भर सकता है यानि सरल शब्दों में कहे तो प्रीमियम भर पालिसी कॉपी किसान पा सकता है | जो क्लेम के समय काम आती है |
राजस्थान में कितना हुआ ख़राबा 2021 में और बिमा कब मिलेगा ?
राजस्थान में सूखा पड़ने कि वजह से खरीफ 2021 कि फसले ख़राब हुई थी और बताया जा रहा है कि सरकार ने 12 जिलो कि 69 तहसीलों में सूखाग्रस्त घोषित किया गया है | और राजस्थान में ख़राब फसलो को देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानो को रहत देने के लिए कोशिश शुरू कर दी गई है | और सरकार के दुवारा 13696 रूपये मुआवजा राशी जारी कर दी | यह राशी पटवारी दुवारा वितरित कि जाएगी |
मध्य प्रदेश में कुल 47 लाख किसानों ने आवेदन किया |
मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना के दुवारा MP में इस साल करीबन 47 लाख किसानो को लाभ मिलना है | आपको बता दू कि हर साल 3 लाख किसान फसल बिमा योजना से जुड़ रहे है मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा उज्जैन किसानो ने फसल बिमा करवाया है | उज्जैन में बिमा करने वाले किसानो कि संख्या 4 लाख है | एवम सिंगरौली में 855 किसानों ने बीमा किया है। और आपको बता दू सन 2016 में 25 लाख किसानों ने और सन 2018 में 35 लाख किसानों ने बीमा कराया है। और 2020 में बीमा कराने वाले किसानों की संख्या बीते सभी वर्षों से ज्यादा है। फसल बिमा योजना के अंदर बीमा करने के लिए किसानों को केवल और केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान ही करना होता है और प्रीमियम की 98% भुगतान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इसके अलावा मंदसौर, सीहोर, देवास, राजगढ़ के किसानों ने भी फसल बिमा योजना के अंतर्गत अपना फसल बीमा किया है।
फसल बिमा योजना क्यों शुरू कि ?
आपको बता दू फसल बिमा योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य 100% नुकसान होने पर किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देना है। और अब तक लगभग 50% किसानों को फसल बिमा योजना के अंतर्गत कवर कर लिया गया है। और यदि किसान भाई पहले से तय फसल को बदलना चाहता है तो किसान भाई को अंतिम तारीख से 2 दिन पहले फसल बदलाव के लिए अपनी बैंक को सूचना देनी होगी। वह किसान भाई जिन के पास kcc किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है वह कस्टमर सर्विस या फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से भी अपनी फसल का बीमा करवा सकता हैं।
................................................................. Thanks ............................................................