IPL Mega auction 2022 | इस स्टार खिलाडियों पर बोली नही लगेगी | मेगा एक्शन 2022 से जुडी बड़ी खबरे |

IPL Mega auction 2022 | इस स्टार खिलाडियों पर बोली नही लगेगी | मेगा एक्शन 2022 से जुडी बड़ी खबरे |

IPL Mega auction 2022 | इस स्टार खिलाडियों पर बोली नही लगेगी | मेगा एक्शन 2022 से जुडी बड़ी खबरे |  

ipl 2022

mega auction in IPL 2022 : नमस्कार साथियों मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको इस articals में आईपीएल मेगा ऑक्शन के बारे में बात करने वाला हु और किन किन खिलाडियों को मेगा ऑक्शन में जाने के लिए जगह मिली है तो आइये जानते है विस्तार से : 
 
mega auction IPL 2022,mega auction 2022,mega auction date,mega auction news,mega auction list of players,IPL 2022,RR,CSK,MI,DC,KKR,SRH,PUNJAB KINGS,

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 तारीख क्या है ? 

बता दू कि नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा | और दो दिन इस ( IPL 2022 ) आयोजन में कुल 590 खिलाडियों कि नीलामी लगेगी |  आईपीएल 2022 ने मंगलवार को आखिरी नीलामी सूची को प्रकाशित किया | जिसमे बीते महीने में जारी किए 1,214 खिलाडियों कि सूची में से 590 खिलाडियों को ही नीलामी के लिए भेजा है |
 

क्या IPL 2022 में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर ?

ईग्लैंड टीम के तेज गेदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2020 नही खेल पाए थे बताया जा रहा था कि उनको चोट लगी थी | लेकिन अभी बताया जा रहा है कि इस वर्ष यानि आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने का फेसला लिया है और आईपीएल 2022 में पंजीकरण करवाया है और नीलामी में भी उतरेंगे अब देखना यह है कि इनको कोनसी टीम खरीदती है | 
 

जानिए किन विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी नीलामी ?

आपको बता दू कि Oversees Players में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, पेट कमिंस, रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कहलाने वाले मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ भी और बांग्लादेश के स्टार पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के किंग प्लेयर्स फाफ डु प्लेसिस के लिए कोई फ्रेंचाइजी टीमें बड़ी नीलामी लगा सकती है. जो मेने बताया यह सभी खिलाड़ी सबसे उपर कि श्रेणी में है. भारत के खिलाडी सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जैसे भारतीय दिग्गजों का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है लेकिन हो सकता है उनके लिए फ्रेंचाइजी शायद पहले जैसी दिलचस्पी ना रखे. और नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ बेस प्राइस वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं |

U - 19 खिलाड़ी भी आईपीएल 2022 कि नीलामी में उतरेंगे ?

बात करे तो भारत के U19 खिलाडी और कप्तान यश ढुल समेत बहुत से खिलाडी भाग लेना पसंद करते है | आगे बात करे तो U19 खिलाडी विक्की ओस्तवाल और राजवर्धन भी शानदार लय में चल रहे जिनका भी अनुमान है कि आईपीएल 2022 में भाग लेंगे तथा आईपीएल के पुराने खिलाडी शाहरुख खान, दीपक हुड्डा और अवेश खान जैसे खिलाड़ी भी नीलामी के दौरान अपनी छवी बनाने के लिए फॉक्स करेंगे और विदेशी खिलाडी दक्षिण अफ्रीका के 42 वर्षीय स्पिनर इमरान ताहिर भी नीलामी में सबसे ज्यादा उम्र में हैं | जबकि कम उम्र कि बात करे तो अफगानिस्तान का खिलाडी नूर अहमद हैं. जिसकी उम्र 17 वर्ष है | नूर अभी वेस्टइंडीज में under - 19 World Cup खेल रहे हैं. Under -19 के सभी भारतीय खिलाड़ियों में मीडियम तेज गेंदबाज हैंगरगेकर का बेस प्राइस 30 लाख है, जबकि अन्य खिलाडियों के लिए यह 20 लाख रुपये है |

2 भारतीय खिलाडियों का कद बढ़ा, नीलामी प्राइस हुई 10 गुना :

बता दू आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के नीलामी में शामिल होने हेतु कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. हालांकि, नीलामी से पहले BCCI ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है | जिसमे कुल 590 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए भेजा है. और 10 फ्रेंचाइजी इन 590 खिलाडियों पर नीलामी खेलेगी | अब बात करे पिछले सीजन में काफी भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद बाजी और बल्ले बाजी से शानदार प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि इस बार 2 खिलाड़ियों ने अपनी प्राइस को बढ़ा दिया है और 20 लाख से सीधे 2 करोड़ तक पहुच गए है और सबसे अधिक बेस प्राइस वाली कैटेगरी में शामिल हो गए है | बात करे उन 2 खिलाडियों के नाम कि तो वो देवदत पदिक्कल और हर्चल पटेल है जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में धूम मचा दी थी हर्चल पटेल टॉप गेंद बाज कि कि लिस्ट में सबसे उपर है | 

********
दोस्तों मेने आपको आईपीएल 2022 से जुडी जानकारी देने कि पूरी कोशिश कि है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शयेर करे ताकि सब तक यह जानकारी पंहुच सके और आप हमें कमेंट करके जरुर बताए आपको जानकारी कैसी लगी |

.....................................................................Thanks.............................................................

Post a Comment

Previous Post Next Post