ayush badoni biography in hindi | आयुष बडोनी का जीवन परिचय | ayush badoni career | ayush badoni ipl career | ayush badoni lifestyle,Age.Girlfrends,
ayush badoni biography in hindi,ayush badoni career,ayush badoni ipl career,ayush badoni lifestyle,Age,Girlfriend,ayush badoni ICC Ranking,
नमस्कार साथियों मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको आयुष बडोनी के जीवन के बारे में बताने वाला हु | आयुष बडोनी के जीवन कि क्या थी कहानी, कैसे पहुचे आईपीएल तक पूरी जानकारी मिले गी आप इस articles को पूरा ध्यान से पढ़े और शयेर करे | आइये जानते है विस्तार से : -
आयुष बडोनी जीवन परिचय ? ayush badoni biography in hindi
आपको में बता दू कि आयुष बडोनी एक उभरता भारतीय क्रिकेटर हैं । उन्हें दाएं हाथ की खतरनाक बल्लेबाजी और दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है । आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को राजधानी दिल्ली में हुआ था । आयुष कि घरेलू टीम दिल्ली है । उन्होंने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया है । और आयुष बडोनी को Lucknow Super Giants ने बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा है ।
आयुष बडोनी कि क्रिकेट शिक्षा | Ayush Badoni career
बता दू कि आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को राजधानी दिल्ली में हुआ था । इनका बचपन भी राजधानी दिल्ली में ही गुजरा है । आयुष बडोनी कि उम्र साल 2022 के अनुसार 23 वर्ष है । इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मॉडल स्कूल दिल्ली से पूरी की थी। बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूचि रखते थे आयुष जिसका आज परिणाम है | आगे बात करू तो शुरुआती करियर में वो कोच बलराम कुमार से क्रिकेट शिक्षा लिया करते थे । आगे वह सानेट क्रिकेट अकाडमी के जाने-माने कोच तारक सिन्हा से प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया था |
आयुष बडोनी क्रिकेट करियर ( ayush badoni ipl career )
आयुष बडोनी ने अपने T20 करियर की शुरुआत 11 जनवरी 2021 को की थी | राजधानी दिल्ली के लिए 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत की थी । आगे अफगानिस्तान u-19 टीम के खिलाफ भारत की जीत में उत्तराखंड के आयुष बड़ोनी ने अपनी चमक बिखेरी थी तब से लेकर सबकी नजर आयुष बडोनी पर पड गई थी और यही कारण था कि आईपीएल में उन्हें ख़रीदा गया था और अपनी चमक आईपीएल 2022 में छोड़ रहे है |
................................................................................Thanks................................................................................