हिन्दू नव वर्ष 2022 | इन राशियों का भाग्योदय बदलने वाला है | हिन्दू नव वर्ष कि खास बाते | गुड़ी पड़वा |
hindu nav varsh 2022,hindu nav varsh,hindu nav varsh 2022 image,hindu nav varsh 2022 kab hai,Ram navmi 2022,Chaitra Navratri 2022,हिंदू नववर्ष,
नमस्कार मित्रो मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको हिन्दू नव वर्ष के बारे में बताने वाला हु कि कैसा इस वर्ष योग बन रहा है और भी इस साल के बड़े रहस्य तो आइये जानते है ?
हिन्दू नव वर्ष 2022 कब मनाया जाएगा ?
आपको बता दे कि हिन्दू नव वर्ष के अनुसार इस वर्ष का Hindu Nav Varsh 2022 आखिरी महीना फाल्गुन चल रहा है। इसके बाद ही चेत्र नवरात्रि 2022 ( Chaitra Navratri 2022 ) - चैत्र माह के साथ हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होगी । नवरात्रि का पहला दिन अर्थात गुड़ी पड़वा के साथ ही नवरात्रि प्रारम्भ होगी। चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही हैं। जो 10 अप्रैल 2022 तक चलेगी। इसी के साथ हिंदू नववर्ष यानि नवसंवत्सर 2079 भी शनिवार 02 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगा। वही इस बार की नवरात्रि
बेहद खास और शुभ होने वाली है क्योंकि इस बार इनकी शुरुआत पंचकों की समाप्ति के बाद ही होगी |
बेहद खास और शुभ होने वाली है क्योंकि इस बार इनकी शुरुआत पंचकों की समाप्ति के बाद ही होगी |
इस दिन से शुरू होंगी नवरात्रि
चेत्र नवरात्रि 2022 ( chairta nav ratri 2022 ) पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस नव वर्ष की चैत्र नवरात्रि का सुभारम्भ बेहद खास होने वाला है। आपको बता दें कि 2 अप्रैल से नवरात्रि प्रारम्भ हो जाएगी । और इस दिन सुबह 10:50 पर पंचक समाप्त हो जाएंगे | हालाँकि प्रतिपदा यानि परमा की शुरुआत सुबह सूर्योदय के साथ ही हो जाएगी । रेवती नक्षत्र में हिन्दु नववर्ष की शुरुआत हो रही है ।
इस साल के राजा होंगे शनि
आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि से हिन्दु नववर्ष की शुरुआत हो रही है । पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल के राजा शनि महाराज होंगे । जो इस वर्ष बारिश के योग बनाएंगे । साथ ही कुछ लोगो पर उत्पाद भी मचाएंगे । और जब शनि वर्ष के राजा होते हैं तो इस तरह की स्थिति अक्षर बनती रहती हैं। लेकिन मंत्री गुरु होने से वे उनकी अच्छी सलाह काम भी आएंगी | इसके बाद धार्मिक कार्य ज्यादा बढेंगे और लोगो कि रूचि धार्मिक में ज्यादा रहेगी |
पुष्य नक्षत्र में मनेंगी नवमीं
पुष्य नक्षत्र ( pushya nakshatra ) - इस साल की खास बातों में सबसे अधिक महत्वूपूर्ण बात ये होने वाली है कि इस साल राम नवमीं पुष्य नक्षत्र में आने वाली है । कहते हैं कि भगवान श्री राम के लिए ये बेहद खास और महत्वपूर्ण रहने वाली है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम ज्यादातर पुष्य नक्षत्र में ही बाहर जाया करते थे। और यह भी कहते है कि इसका महत्व श्रीराम की नगरी ओरछा के लिए बहुत खास होने वाला है।
और इस दिन है राम नवमी 2022 ( Ram navmi 2022 ) महाअष्टमी के ठीक बाद में यानि अगले दिन राम नवमी मनाई जाएगी। जो इस बार 10 अप्रैल 2022 रविवार को मनाई जाएगी | हर वर्ष इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। इस दिन नौ दिनी व्रतों का परायण करके कन्या को भोज कराया जाता है।
इस बार पूरे नौ दिन की होंगी नवरात्रि — Nav ratri ke nav din तिथियों की घट बढ़ के चलते नवरात्रि कभी तो 8 दिन कि तो कभी 9 दिन की होती हैं । लेकिन इस बार ऐसा बिलकुल नहीं होगा और इस बार पूरे नौ दिनी ( Gudi Padva 2022 ) की नवरात्रि मनाई जाएगी। और इतना ही नहीं इस बार रामनवमी भी पुष्य नक्षत्र के खास योग में आ रही है | इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। और तिथि का कम होना अशुभ माना जाता है । इस बार हिन्दू नव वर्ष बेहद खास होने वाला है |
रिषभ पन्त कैरिएर के बारे में जाने : https://hsindianewsofficial.blogspot.com/2022/03/rishabh-pant-career-rishabh-pant.html
साथियों इस articlas में मेने आपको हिन्दू नव वर्ष के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपने पूरी जानकारी प्राप्त कर ली होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे |
...............................................................................................Thanks...................................................................................................