Ishan Kishan Biography in Hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय, Age, Carrier, Girlfriends,
ईशान
किशन का बचपन
कैसा था ? ( Ishan Kishan )
आपको बता दू कि इशान किशन बचपन से ही क्रिकेट के प्रति ज्यादा उत्साहित थे । क्रिकेट के प्रति उत्साहित करने का धन्य इनके बड़े भाई राजकिशन को दिया जाता है। दोस्तों किशन के बड़े भाई जानते थे कि वह तो क्रिकेट में उतना अच्छा कुछ नहीं कर सके तो वह अपने भाई को एक अच्छा क्रिकेटर बनाना चाहते थे। और बचपन से ही किशन के अंदर क्रिकेट के प्रति एक जोश था |
ईशान किशन को बचपन में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा था । क्योंकि इनके पिता जी का धंधा ( कारोबार ) अच्छा चल रहा था जिसकी वजह से इनकी फैमिली खुशहाल जीवन बिता रही थी। दोस्तों शुरुआत से ही किशन थोड़े अलग टाइप के लडके थे । और अपनी चुलबुली हरकतों कि वजह से किशन अपने परिवार में और अपने फैमिली से बहुत गालियां खाया करते थे ।
ईशान किशन कि शिक्षा - ( Ishan Kishan Girlfriends )
दोस्तों आपको बता दू कि इशान किशन पढ़ाई में उतने होशियार नहीं थे और किशन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से सम्पुर्ण की है | और अपनी पढ़ाई के प्रति ज्यादा रूचि ना होने के कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया था । जिसकी वजह थी कि यह स्कूल के दौरान यह अपनी बुक्स पर पड़ने के बजाय क्रिकेट संबंधित चित्र बनाया करते थे | जैसे तैसे करके स्कूली पढ़ाई को कंप्लीट किया और कॉमर्स सब्जेक्ट का चयन किया और कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया ।
ईशान किशन अपनी स्कूली क्रिकेट टीम का भी कप्तान बनकर खेला करते थे। और किशन अपनी क्रिकेट स्किल्स को मजबूत बनाने के लिए पटना में अच्छी एकेडमी ना होने के कारण झारखंड क्रिकेट एकेडमी को ज्वाइन किया था | और यहां से किशन ने अपने क्रिकेट के इस केस को मजबूत किया था |
ईशान किशन का ख़राब समय और बड़ा संघर्ष
उनकी माता सुचिता सिंह
बेटे को पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर बनाने के सपने देखती थी | लेकिन ईशान का पढ़ाई में मन बिलकुल भी नहीं लगता
था | वो क्लास के दौरान अपनी कॉपी में क्रिकेट संबंधी चित्र बनाया करते थे. उनके क्रिकेट
खेलने को लेकर उनकी माता अक्सर उन्हें डांटा करती थीं. पढ़ाई में कमज़ोर होने के कारण उन्हें स्कूल से भी निकाला गया था.
क्रिकेट के
लिए ही सोचते थे.
आपको बता दू कि किशन में क्रिकेट
के जुनून को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का फैसला कर ही लिया. वहीं उनके
बड़े भाई ने भी उनको बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था | लेकिन, किशन की मां बिलकुल नहीं चाहती थी कि किशन
क्रिकेटर बने. जिसके लिए वो पूजा पाठ भी कराया करती थीं. और हनुमान चालीसा का भी पाठ अपने
घर पर कराती थी . इसके बावजूद किशन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. और वो बाहर क्रिकेट
खेलने के अलावा भी घर में भी दिन-रात क्रिकेट के ही बारे में सोचते थे.
वहीं ईशान के पिता जी बताते हैं कि किशन जब दो साल का था तब से लेकर वो बैट और गेंद
अपने साथ ही लेकर सोया करते थे |
खैर, किशन ने कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था | महज 7 साल की उम्र में ईशान UP. के अलीगढ़ में स्कूल वर्ल्डकप टूर्नामेंट में अपनी स्कूल कि कप्तानी कि थी | वे अपने बड़े भाई के साथ भी अक्षर क्रिकेट खेला करते थे. स्कूल से निकाले जाने के बाद उनके भाई ने ही उनकी प्रतिभा को पहचाना था और उनको क्रिकेट खेलने के लिए उत्शाहित किया था . उन्होंने इसके लिए अपने पिता को भी राजी किया था |
Ishan Kishan IPL
दिक्कत तो किशन को आईपीएल में हुई थी | ipl में ईशान किशन को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था | आइये जानते है उस समस्या के बारे में | उनकी समस्या यह थी कि एक मैच के दौरान हार्दिक पांडे के द्वारा फेंकी गई गेंद इशान किशन को विकेट कीपिंग करते हुए समझ नहीं आई थी और इन्हें लग गई जिसकी वजह से वह मैदान पर ही घायल हो गए थे । और उसके बाद से इनकी क्रिकेट रैंकिंग गिर गई थी इसीलिए किशन काफी समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए थे |
ईशान किशन का वेतन ( Ishan Kishan icc ranking )
ईशान किशन को एक मैच खेलने का 9 लाख रुपया दिया गया था | और इनकी सालाना इनकम की बात करें तो करीब 2 करोड रुपए थी । लेकिन आईपीएल 2022 में इनको सबसे महंगे विकेट कीपर के रूप में ख़रीदा गया है जिसके बाद इनकी सालाना इनकम बढ़ गई है | और किशन टीवी पर एड्स ( ADS ) के आलावा इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और तरह-तरह के प्रमोशन करने का भी रूपया लेते हैं । और इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इस साल कि आईपीएल इनकम मिलाकर कुल वह 38 करोड से भी ज्यादा की है।
.............................................................Thanks ....................................................