क्रिकटर तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi | Tilak Varma Girlfriends,Age,Love Affairs,

क्रिकटर तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi | Tilak Varma Girlfriends,Age,Love Affairs,

क्रिकटर तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi | Tilak Varma Girlfriends,Age,Love Affairs,

Tilak Varma Biography In Hindi

Tilak Varma Biography In Hindi,Tilak Varma Girlfriends,Tilak Varma lifestyle,Tilak varma carrier, tilak varma ipl 2022,Tilak varma ipl, 

नमस्कार साथियों मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको तिलक वर्मा के बारे में बताने वाला हु कि उसके जीवन कि पूरी कहानी क्या है कैसे आगे बढे और आईपीएल तक का सफ़र तय किया | तो आइये जानते है विस्तार से ?

तिलक वर्मा आईपीएल 2022 का दोर ?

आज कि तारीख में बहुत सारे लोग तिलक वर्मा के बारे में जानने कि जिज्ञसा लेकर बैठे है कि Tilak Varma Biography क्या है | लोग पिछले काफी समय से Tilak Varma Biography In Hindi के नाम से सर्च कर रहे है इसलिए मेने आज उनके बारे में बताने कि कोशिस कि है | जी हां जैसे कि आप जानते हो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के टाइम पर एक नया युवक को शामिल किया गया है जिसका नाम है Tilak Varma है । असल मैं इस नया युवक क्रिकेटर तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 1.7 करोड़ रुपए से इस 2022 में उनके टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी ने इतना पैसा लगाकर तिलक वर्मा को खरीद के अपनी टीम में लाने के उपरांत ही हर कोई तिलक वर्मा के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

तो चलिए आज हम इस articals में तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते हैं जिससे कि आप हैदराबादी बाएं हाथ के बैट्समैन के बारे में अच्छी तरीके से जान सके |

क्रिकेटर तिलक वर्मा कौन है ?

आपको बता दू कि तिलक वर्मा U - 19 क्रिकेट टीम का एक अच्छा ऑलराउंडर है जो राइट हैंड बैट्समैन एवं राइट आर्म ऑफ बॉलर के तौर पर इंडियन पुरुष क्रिकेट टीम में खेलता है। जैसे कि आप जानते हो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ है। इस वजह से साधारण तो वह हैदराबाद के लोकल टीम के एक अच्छे प्लेयर हैं जो रणजी ट्रॉफी एवं सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते नजर आते है।

तिलक वर्मा u-19 world Cup में इंडिया की तरफ से ओपनर बैट्समैन के रूप में खेला करता था एवं उन्होंने अपना छाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 साल में ही छोड़ दिया था। जिससे आज उन्हें इतना बड़ा मोक़ा मिला | और इस चीज को देखते हुए - मुंबई इंडियंस जैसे पॉपुलर टीम फ्रेंचाइजी तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया जिससे कि वह हर एक मैच में अपना सही से इंपैक्ट दे सके |

तिलक वर्मा का परिवार एवं उनका जन्म पूरी जानकारी

जैसे कि हम आपको पहले ही बताए हैं हैदराबादी क्रिकेटर तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में ही हुआ है एवं तिलक जी एक हिंदी परिवार से ही बिलॉन्ग करता है। इस वक्त यानि 2022 में उनका उम्र 20 साल का हुआ है | एवं उन्होंने इस 20 साल में ही आईपीएल ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपए से बीके मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गया है। जी हा - अगर आप उनके परिवार के बारे में बात करें तो अभी तक हमारे पास तिलक वर्मा का जीवन परिचय को लेकर जो भी जानकारी आया है उसके मुताबिक बात कर रहे हैं कि उनके परिवार में सिर्फ तीन ही सदस्य है। जिसमे है उनके माता उनके पिता एवं तिलक वर्मा खुद |

हर एक क्रिकेट विशेषज्ञ के द्वारा बताया जा रहा है कि इस 20 साल में अगर यह हैदराबादी क्रिकेटर 1.7 करोड़ रुपए में आईपीएल 2022 खेल सकता है तो भविष्य में यह बहुत ही बड़ा प्लेयर बन सकता है एवं इसका ऑक्शन प्राइस इससे भी कहीं गुना अधिक हो सकता है |



..............................................................................Thanks.............................................................

Post a Comment

Previous Post Next Post