Mukesh Choudhary Biography In Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय | mukesh choudhary cricket career |

Mukesh Choudhary Biography In Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय | mukesh choudhary cricket career |

Mukesh Choudhary Biography In Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय  | mukesh choudhary cricket career |

mukesh choudhary,Mukesh Choudhary Biography In Hindi,mukesh choudhary cricket career,mukesh choudhary cricketer,mukesh choudhary cricket news,
 
नमस्कार साथियों मेरा नाम हरीश आँजना है आज में आपको मुकेश चौधरी के बारे में बताने वाला हु कि मुकेश चौधरी ने कैसे शुरुआत कि क्रिकेट कैरिएर कि और केसे आईपीएल तक पहुचे तो फिर बने रही हमारे  साथ | में आपको आगे इस articals में इसके बारे में बताऊंगा |

मुकेश चौधरी शुरुआती जीवन ( Mukesh Choudhary Biography In Hindi )

आपको बता दू कि मुकेश चौधरी घरेलु क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम की और से खेलते हैं। रणजी ट्राफी में इस खिलाड़ी ने पिछले काफी सालों से शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जिसका परिणाम आज आपके सामने अब यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) जैसी सफल टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला है। आगे बात करे तो साल 2022 के आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइस पर इस उभरते सितारे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है | और 28 मार्च को पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकेश चौधरी को डेब्यू करने का भी मौका मिल गया |   

मुकेश चौधरी का जन्म एवं परिवार  

अब आइए जानते मुकेश के फॅमिली के बारे में - मुकेश चौधरी का जन्म 16 अगस्त सन 1996 ईस्वी में हुआ था। इनका जन्म राज्य राजस्थान के भीलवाड़ा नामक स्थान पर हुआ था | उन्होंने अपने माता-पिता की कोई भी जानकारी उपलब्ध अभी तक नहीं कराई है। मुकेश चौधरी बैटिंग और बॉलिंग दोनों करते हैं। और इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है | और इनके भाई एवं बहन के बारे मे भी हमे कोई जानकारी नहीं प्राप्त है |
 

मुकेश चौधरी का आईपीएल करियर  ( mukesh choudhary cricket career )

फरवरी 2022 में, इनके प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के नीलामी के दौरान मुकेश चौधरी को पूरे 20 लाख में खरीदा था। और इस बार आईपीएल 2022 मे वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलते हुए दिखाई दे रहे है |   
  
मुकेश चौधरी भीलवाड़ा जिला के छोटे से गाँव परदोदस में रहते थे वहा मुकेश चौधरी को बेहतर क्रिकेट सुविधा ना मिलने के कारण मुकेश शहर कि और रुख किया | आपको आगे और भी बता दू कि पहले क्रिकेट को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं थी लेकिन जैसे ही मुकेश चौधरी अपने कैरियर में आगे बढ़ते चले गए तो फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं और आज यहाँ तक पहुच गए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन करते थे ... 
 
 
..............................................................................Thanks ..................................................................................


Post a Comment

Previous Post Next Post