रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तोडा फैंस का दिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर लगाई सिर्फ इतनी बोली, मोहम्मद सिराज को नहीं किया रिटेन :-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तोडा फैंस का दिल : -
IPL के मेगा ऑक्शन में सभी की नजरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर बनी रही। दरअसल टीम ने कई बड़े उलटफेर किए। मेगा ऑक्शन के दौरान शुरुआती समय में टीम ने किसी भी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कई बड़े खिलाड़ियों को जाने दिया और उन पर बोली नहीं लगाई। दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम ग्लेन मैक्सवेल को आरटीएम के जरिए टीम में शामिल करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को जाने दिया और उन पर कोई बोली नहीं लगाई। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया। दरअसल टीम के पास आरटीएम कार्ड का ऑप्शन था। लेकिन टीम ने मोहम्मद सिराज के लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया। लिहाजा मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया।
मोहम्मद सिराज के RCB से निकल जाने के बाद फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आड़े हाथों लिया। दरअसल फैंस का मानना है कि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने उनका दिल तोड़ा है। टीम ने अपने सबसे चर्चित खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आरटीएम के जरिए टीम में नहीं जोड़ा। इसके साथ ही बेंगलुरु ने अपने पिछले कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को भी आईटीएम के जरिए टीम में नहीं जोड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऋषभ पंत पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। लेकिन बेंगलुरु की टीम ने पंत पर महज 14 करोड रुपए की बोली लगाई। इसके बाद उन्होंने पंत पर बोली नहीं लगाई। वहीं ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड रुपए में अपने नाम किया।
केएल राहुल पर सिर्फ 10 करोड रुपए की बोली लगाई
मेगा ऑक्शन से पहले कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इसके लिए टीम बड़ी बोली लगा सकती है। लेकिन आरसीबी ने ऐसा नहीं किया टीम ने केएल राहुल पर सिर्फ 10 करोड रुपए की बोली लगाई। लेकिन राहुल को दिल्ली की टीम ने अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोहम्मद शमी को भी टीम में नहीं जोड़ा। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार, जोश हैजल वुड,जितेश शर्मा, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टन, कुणाल पांड्या और टिम डेविड जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया है।